उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा दिनांक 21-6-24 को थाना माधव नगर क्षेत्र में हुई बालिका के अपहरण की घटना में त्वरित कार्यवाही करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना माधव नगर पुलिस टीम अपराध क्रमांक 347 / 24 धारा 365, 366, 341,201,482,120 b भादवि थाना माधव नगर उज्जैन में युवती का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को दिनांक 24.04.24 को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल दस्तयाब शाजापुर जिले से दस्तयाब किया गया था।
आरोपीयो को जिला शाजापुर में अपने घर पर संरक्षण देने वाले साथी आरोपीगण रामचंद्र व संतोष को आज दिनांक 24.06.24 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन, एक मोटर साइकिल, एक किपेड मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है।
▪️जप्त मश्रुका –
घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन, सेमसंग कंपनी का कीपैंड मोबाईल,एक मोटर साइकिल आरोपियों से जप्त की गई।
▪️गिरफ्तार आरोपीयो का विवरण–
1.रामचंद्र पिता बद्री दास निवासी लालघाटी शाजापुर।
2.संतोष पिता रामचंद्र निवासी लालघाटी शाजापुर।
▪️सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश कुमार भारती, उनि सालगराम चौहान, उनि शशिकांत गौतम, सउनि संतोष राव, आर अमर, आर संजय की मुख्य भूमिका रही।