उज्जैन, दिनांक 26.06.24 को थाना जीवजीगंज क्षेत्र मे के. डी. गेट कलाली के पास मारपीट की एक घटना हुई थी,जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। उक्त घटना के पश्चात थाना जीवाजीगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में थाना जीवाजीगंज पर एफ.आई.आर दर्ज की जाकर आज दिनांक 27.06.24 को उक्त घटना में शामील आरोपियों शानू उर्फ शहनवाज पिता शहजाद खान उम्र 33 साल नि. जूना सोमवारिया, कुत्ताखोली, उज्जैन, समीर पिता फज्जू खान उम्र 23 साल नि. तराना, सादिक खान पिता शहजाद खान उम्र 26 साल नि. जूना सोमवारिया, कुत्ताखोली, उज्जैन एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।
साथ ही कुछ दिन पूर्व थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में शामिल दो आरोपियों सलमान पिता अब्दुल शकील उम्र 23 साल नि. जानसापूरा, 40 क्वाटर, उज्जैन एवं रूस्तम उर्फ अजमुद्दीन पिता अब्दुल अजीज उम्र 20 साल नि. जानसापूरा, 40 क्वाटर, उज्जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।