उज्जैन, फरियादीया निवासी सेठीनगर ने रिपोर्ट किया कि वह अपने पति के साथ नमकमंडी स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने है थी मंदिर से लौटते वक्त काले रंग की बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर कर भाग गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खाराकुआं पर अपराध पंजीबद्घ कर जांच में लिया गया,बाद टीम द्वारा आस पास लगे सी.सी.टी.वी फूटेज का अवलोकन किया गया व मुखबिर पाबंद किए है चंद घंटों के भीतर तीनों आरोपियों की पहचान कर घटना में शामिल एक आरोपी नाजिर पिता नासिर निवासी हीरा मिल की चाल को गिरफ्तार किया गया, आरोपी का भागते समय भी पैर टूट गया है।
आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया,घटना में शामिल अन्य 02 आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना माधवनगर व थाना नानाखेड़ा पर लूट की धारा में दो प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️घटना में शामिल आरोपियों का विवरण –
1.नाजीर पिता नासिर उम्र 18 साल निवासी हीरामिल की चाल उज्जैन।(गिरफ्तार)
2.शाहरुख पिता शकीर उम्र 22 साल निवासी हीरामिल की चाल उज्जैन।
3.गोपाल निवासी गोलामंडी जमात खाना के पास उज्जैन।
उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा, थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा, उनि गजा सिंह पटेल, प्रआर चेतन जौहरी,आर 1316 गौरव देवड़ा,आर 88 वीरेंद्र शर्मा,आर 1420 वासुदेव रावत, क्राइम ब्रांच से प्रआर कुलदीप भारद्वाज, आर अनिल, आर मनीष यादव की मुख्य भूमिका रही।