उज्जैन, आरोपी जसवंत पिता दुलेसिंह राजपूत निवासी धनवाड़ा मंदसौर द्वारा दिनांक 29/06/2024 भारत साउथ अफ्रीका t20 फाइनल मैच के दौरान भारतीय टीम की जीत होने पर कार क्रमांक एमपी 13 जेड सी 6515 को प्रिय दर्शनी चौराहा से टावर चौराहा के बीच आम रोड पर खड़ी कर यातायात बाधित किया जा रहा था । आरोपी कार के ऊपर छत पर बैठकर बियर की बोतल रख प्रदर्शन कर रहा था आरोपी का वीडियो वायरल होने,शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 366/24 धारा 283 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी से उक्त क्रेटा कार एमपी 13 जेड सी 6515 को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।