उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटनाओं में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना माधवनगर पुलिस टीम को वाहन चोरी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी की गई दो स्कूटी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना माधवनगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुजुकी एक्सेस स्कूटी लेकर गोपालपुरा ब्रिज के नीचे बेचने की फिराक में खड़ा है, उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर से आरोपी नईम पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी निवासी हम्मालवाडी उज्जैन को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी से पूर्व में चोरी की गई दो स्कूटी थाना माधवनगर के अपराध क्रमांक 359/24, 363/24 में बरामद की गई।
आरोपी शहर के विभिन्न शोरूम पर आए सर्विसिंग के वाहनों की रेकी करता था, सर्विसिंग के बाद वाहनों को जब शोरूम के बाहर खड़ा किया जाता तब आरोपी चालाकी से वाहन चोरी कर लेता था।
▪️ जप्त मश्रुका
सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक MP13FT541,MP13EW9185, एक मोबाइल कुल मश्रुका कीमती करीब 1,65,000 रु।
▪️ सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती,उनि पवन वास्केल,उनि सालगराम चौहान, उनि शशिकांत गौतम, सउनि संतोष राव, प्र आर सियाराम भदौरिया, आर अमरनाथ, आर संजय,आर अविनाश की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही