उपयंत्री जनपद पंचायत महिदपुर को कलेक्टर उज्जैन ने किया निलंबित

उज्जैन, कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर उपयंत्री जनपद पंचायत महिदपुर श्री प्रितम अरसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना के प्रतिवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यवाही की गई हैं।

जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत महिदपुर में पदस्थ
उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री प्रितम अरसे द्वारा अपने कर्तव्य से निरंतर अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने से ग्राम पंचायतों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, 15 वित्त एवं समस्त निर्माण कार्यों की प्रगति बाधित हुई है , जिसके लिए उन्हें कारण उन्हे कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। जिसका जवाब संतोषजनक नही पाया गया।
शासन की महत्वकांक्षी योजना जल गंगा संवर्धन अभियान में भी उनके द्वारा लापरवाही बरती गई। जिसके कारण म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3(1) के अनुसार उप यंत्री श्री अरसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।