उज्जैन: मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान का आरंभ किया गया है जिसके क्रम में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा 6 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्यआतिथ्य में कपिला गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कपिला गौशाला का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा दिनांक 06 जुलाई को कपिला गोशाला के उन्नयीकरण एवम् एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम मा. मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। आपने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप कपिला गौशाला को आदर्श गौशाला के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से गौशाला के विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए गौवंश को रखने की क्षमता 5000 कर विकसित गौशाला के रूप में मध्य प्रदेश में पहचान देने का संकल्प माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लिया गया है कपिला गौशाला के बायो उत्पाद गोबर आदि का उपयोग एवं आने वाले समय में पब्लिक टूरिज्म के रूप में पहचान दी जाएगी उसी के अनुरूप कपिला गौशाला के विस्तार कर मूर्त रूप दिया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री अर्थ जैन, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावद, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।