शहर में संचालित स्कूल बसों की चैकिंग की गई

उज्जैन। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुवार को स्कूल बस चैंकिग अभियान के अंतर्गत आर टी ओ संभागीय परिवहन सुरक्षा उड़नदस्ता में पदस्थ श्री विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा शहर में संचालित स्कूल बसों की चेकिंग का कार्य किया गया।

चेकिंग में मोटरयान अधिनियम और माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कराये जाने हेतु 78 वाहनों को चेक किया। चैकिंग के दौरान जिन स्कूल बसों के इमरजेंसी गेट पर सीट लगी पाई गई, उन्हें हटवाया गया और जुर्माना लगाया गया। साथ ही एक बिना नंबर की यात्री बस जो ओवरलोड सवारी परिवहन करती पाई गई उसे जप्त किया गया। उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जावेगा।

चैकिंग के दौरान निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से 27500 रू, ज्ञान सागर स्कूल से 62500 रू, जय महाकाल बस से 15000 रू और अन्य वाहनों से 2000 रू का जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार कुल 107000/- रू का जुर्माना वसूल किया गया।