थाना माधवनगर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना माधवनगर पर फरियादिया द्वारा शिकायत दर्ज़ करवाई गई थी की 02 अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और फरियादिया का मोबाइल फोन छीन कर भाग गए उक्त सूचना पर थाना माधवनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपीयों को विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से गिरफ़्तार कर आरोपीयों के विरुद्ध अप. क्र. 372/24, धारा 392 आईपीसी के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।

आरोपीयों का विवरण एवं अपराधिक रिकॉर्ड :–
1 – आरोपी राकेश उर्फ़ जटालू पिता पवन प्रजापति उम्र 21 साल निवासी बियाबानी चौराहा उज्जैन, आरोपी के विरुद्ध चोरी, लूट, लड़ाई–झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत् कुल 13 प्रकरण दर्ज़ है।
2 – आरोपी जय उर्फ़ शूटर पिता जगदीश प्रजापति उम्र 20 साल निवासी मेट्रो टाकीज की गली बियाबनी उज्जैन, आरोपी के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, लूट, लड़ाई–झगड़ा, मारपीट के तहत् कुल 08 प्रकरण दर्ज़ है, आरोपी के विरुद्ध 02 बार 110 जा.फौ. के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

जप्त मशरूका :–
01 मोटर साइकिल एवं 01 मोबाइल फ़ोन अनुमानित क़ीमत 40,000/–

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती, उनि. के.वी सिंह, उनि. पवन वास्कले, उनि. सालगराम, सउनि. संतोषराव, आर. अमरनाथ, आर. संजय, आर. अविनाश, आर. विश्वपाल एवं आर. अशोक की सराहनीय भूमिका रही।