प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवंटित आवासों को किराये पर चलाये जाने की प्राप्त शिकायतों के क्रम में निगम अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उज्जैन, प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी. घटक अंतर्गत आवंटित ई. डब्ल्यू.एस. आवासीय इकाईयों में संबंधित मूल हितग्राहियों द्वारा किरायेदार रखे जाने की प्राप्त हो रही निरन्तर शिकायतों एवं पूर्व में की गई निरीक्षण कार्यवाही, पंचानामा इत्यादि के आधार पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 05.07.2024 को पुनः कानीपुरा मल्टी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण कार्यवाही में लगभग 25-30 आवासों में ताला लगा पाया गया जिसके संबंध में पड़ोसी रहवासियों से संतुष्टीपूर्ण प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ जिससे प्रथम दृष्टया परिलक्षित होता है कि संबंधितों द्वारा स्वयं आवंटित आवास का उपयोग रहवास हेतु नहीं किया जाकर किराये पर चलाये जा रहे। उपरोक्त स्थिति में गलत पाये गये हितग्राहियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर आवंटित आवासों का आवंटन निरस्ती किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।


निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री पी.सी.यादव, सहायक संपत्ति अधिकारी श्री श्यामसुंदर शर्मा, प्र. सहायक यंत्री श्री निर्झर शुक्ला, उपयंत्री श्री शिवम गुप्ता, टाईमकीपर श्री प्रफुल्लसिंह चौहान एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।