उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की मंशानुसार मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में फायर सेफ्टी व विद्दयुत सुरक्षा हेतु मंदिर में कार्यरत विद्युत कर्मियों, सुरक्षा गार्डों को मंदिर में अग्निसुरक्षा यंत्रो का उपयोग करने तथा किसी घटना के दौरान सावधानियां रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किया गए |
क्रिस्टल कम्पनी के सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर श्री संजय सुरालकर व मंदिर के सुरक्षा अधिकारी एवं प्लाटून कमांडो श्री दिलीप बामनिया द्वारा ट्रेनिंग दी गई | ट्रेनिंग ऑफिसर द्वारा आग के पाच अलग-अलग प्रकार (ए, बी, सी, डी, और के) को जलने वाले ईधन के प्रकार के विषय में जानकारी दी गई है | साथ मे आगजनी होने पर फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व रखने वाली सावधानियो के सम्बन्ध में बताया गया | सबसे पहले कंट्रोल रूम को सूचना देने, वायरलेस का उपयोग नही करने, घटना वाले स्थान से ज्वलनशील पदार्थ हटाने, व भीड़ को नियंत्रित कर घटना वाले स्थान से दूर ले जाने , मंदिर के अन्य स्थानों की लाइन रूकवाने, व विद्युत सुरक्षा के लिए सभी स्थानो के मेन स्विच ऑफ करने (पावर कट करने) आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई | साथ ही अग्निशमन यंत्रो के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री बामनिया ने बताया कि, सभी सुरक्षागार्डो व कर्मचारियो को अपनी ड्यूटी के दौरान मंदिर में अग्निशामक यंत्र कहा-कहा लगे है उसका पता होना चाहिए, साथ ही ड्यूटी का स्थान बदलने पर भी उस स्थान पर सभी संसाधनों की उपलब्धता का ध्यान रखे |
इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी, विद्यत प्रभारी श्री निरंजन जोनवाल , इंजीनीयर श्री प्रदीप भाटी, क्रिस्टल कम्पनी के सुपरवाईजर, महिला व पुरुष सुरक्षागार्ड , मंदिर के विद्युत कर्मचारी आदि उपस्तिथ थे |