उज्जैन,थाना जीवाजीगंज पर श्री श्याम होटल के संचालक मयूर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.07.24 को मैंने नई स्विफ्ट डिजायर कर खरीदी थी बाद दिनांक 08.07.24 को मैंने मेरे ड्राइवर व उसके साथी को कार समेत नगदी 25,000 रू मेरे परिजनों देने व इंदौर तक छोड़ने के लिए कहा बाद दोनो आरोपियों ने फोन बंद कर लिया और घर भी नही आए, उन्होंने मेरी कार व पैसे वापस नहीं देकर अमानत में खयानात की जिस पर से दोनो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी (ड्राइवर) समीर पिता हमीद खान निवासी ग्यास का बाडा को पाटीदार धर्मशाला लालबाई फूल बाई के पास से व उसके साथी रब्बानी खां(गोलू)पिता नब्बे खां निवासी नई छिपा बाखल को पांडियाखेड़ी ब्रिज के पास मांजी ढाबा से दिनांक 11.07.24 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से स्विफ्ट डिजायर कार व नगदी बरामद की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री नरेंद्र परिहार,उनि सुरेश देवड़ा, उनि वेद प्रकाश साहू, प्रआर. सर्वेश , प्रआर.चंद्र पाल मंडलोई, आर.पंकज राव,आर.भूपेश ठाकुर, आर. दीपांशु की मुख्य भूमिका रही।