बाबा श्री महाकाल के भक्त द्वारा 03 नग पीतल की घंटी दान की गयी

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान के जयपुर के भक्त श्रीमती उर्मिला अग्रवाल द्वारा 03 नग पीतल की घंटी दान की। प्रत्येक घण्टी का वजन लगभग 20.990 ग्राम हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल द्वारा दानदाता को रसीद प्रदान कर सम्मान किया गया । साथ ही नई घण्टियाँ नंदी मंडपम में लगाई गई!