करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्ययक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशानिर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई ने अपने घर मण्डलोई भवन में एक छोटा सा प्रयास के साथ नर्सरी बनाई है
जिसमे खुद से तैयार किये गए आम , नीम, जामुन , निम्बू , मौसम्बी , बेल , तुलसीजी , मीठा नीम , आंवला, पपीता आदि के बीजों का रोपण किया गया हैं जिसमे स्वस्थ एवम सशक्त पौधा बन सके और आगामी बारिश के दिनों में नगर के मन्दिरजी , वार्ड गार्डन एवम जहाँ उनका संरक्षण हो सके ऐसे जगह में लगाने का लक्ष्य रखा है।