थाना चिन्तामण गणेश पुलिस ने ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी करने वाले दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार

उज्जैन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के निराकरण तथा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों की धड़पकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 10.07.24 तथा 11.07.24 की दरमियानी रात को ग्राम बामोरा तालोद रोड पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर मे से अज्ञात बदमाश द्वारा ऑइल चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 140/2024 धारा 303 (2) BNS का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण घटना दिनांक को घटना में प्रयुक्त कार क्र. MP-09-CJ-9504 व चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के ऑइल की कुछ केन मौके पर छोड़कर का फरार हो गए थे जिन्हे आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया व चोरी की गई ऑइल की कुछ केन जप्त की गई। घटना में शामिल अन्य 01 फरार आरोपी की तलाश जारी है।

▪️गिरफ्तार आरोपी/अपराधिक रिकॉर्ड –
01. राजेश पिता दयाराम पंवार निवासी बडेली थाना इंगोरिया के विरुद्ध थाना इंगोरिया में मारपीट व आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में 02 अपराध पंजीबद्ध है।
02.लखन पिता राधेश्याम जोशी निवासी बडेली थाना इंगोरिया के विरुद्ध थाना इंगोरिया में मारपीट व आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में 02 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️जप्त मश्रुका–
01.घटना में प्रयुक्त कार क्र MP-09-CJ-9504
02.08 केन ट्रांसफार्मर का आइल व ऑयल चोरी करने में उपयोग करने वाले उपकरण पाना, पेंचिस, कुप्पी, पाईप कुल मश्रुका कीमती करीब 4,50,000 रु का बरामद किया।

▪️मुख्य भुमिका – नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नानाखेड़ा श्रीमति श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी उनि. बल्लूसिंह मंडलोई, उनि मेवाराम सखवार, सउनि राधेश्याम भांवर प्र.आर. 1202 जयप्रकाश पाण्डे, प्र.आर. चालक मनोहरसिह आर. आर 889 राजेश केवट, आर. 265 अल्केश, आर. 663 समरथ की मुख्य भुमिका रही।