भाटपचलाना पुलिस ने कियोस्क संचालक के साथ घटित डकैती की घटना का 02 दिवस में किया खुलासा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में भाटपचलाना पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 13. 07.2024 की रात्रि करीब 08:00 बजे पर फरियादी अजय भारद्वाज के साथ घटित डकैती की घटना का खुलासा किया। जिसमें 5,77,000/- रूपये की सामग्री जप्त की गयी है।

घटना का विवरण:-
दिनांक 13.07.2024 की रात्रि में अजय पिता सुभाष भारद्वाज खरसोद कलां स्थित अपने कियोस्क सेंटर को बंद कर बायोमेट्रीक मशीन एवं नगदी 65000/- रूपये रखकर अपनी जुपीटर से अपने घर रावदिया पीर आ रहे थे। रात्रि करीब 08:00 बजे के आसपास खरसोद कलां तथा रावदिया पीर के बीच रास्ते में मोहन डाबी के खेत के पास पीछे से आए पाँच बाईक सवार लोगों ने चलती बाईक पर अजय की गर्दन पर बांस के डण्डे से वार कर उसे बाईक से नीचे गिरा दिया तथा पाँचों वाहन सवार फरियादी के साथ मारपीट कर रूपये व सामान से भरा बैग छीनकर खरसोद कलां की तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भाटपचलाना पर अपराध क्र. 322/2024 धारा 309 (6) बी. एन.एस., वृद्धि धारा 310 (2), 61(2), 111 बी.एन.एस. का दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी।

*पुलिस कार्यवाही:-*
अपराध संपत्ति संबंधी व गंभीर प्रकृति का होने से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (बड़नगर) के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु 04 अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर घटना की विवेचना प्रारंभ कर सूत्र सक्रिय किए गए। विवेचना के दौरान पुलिस ने विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी फुटेज देखे व संदिग्धों से पूछताछ की। दिनांक 15.07.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घटना में शामिल संदेही टवेरा गाडी से ओरडी-खरसोद कलां मार्ग से निकलने वाले हैं। पुलिस टीम सूचना पर ओरडी-खरसोद कलां मार्ग पर स्थित वेयरहाउस के पास पहुंचकर संदेही के आने का इंतजार किया। उपरोक्त टवेरा गाडी के आने पर रूकवाकर उसमें बैठे व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। बाद आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।


*तरीका-ए – वारदात :-* आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पिछले 5-6 दिनों से सभी सात साथियों के द्वारा डकैती के इरादे से कियोस्क सेंटर संचालक अजय भारद्वाज की लगातार रैकी कर रह थे। घटना दिनांक 13.07.2024 को आरोपी रवि व गोवर्धन फरियादी अजय के कियोस्क सेंटर के बाहर टवेरा गाडी में बैठकर रैकी करने लगे। फरियादी के कियोस्क सेंटर से घर के लिए निकलते ही रवि और गोवर्धन ने अपने अन्य पाँच साथियों को इशारा किया। इशारा मिलते ही बबलू, दिलीप, संजय पल्सर बाईक से, कैलाश व विकास सीडी डिलक्स बाईक से फरियादी के पीछे लग गए। मौका पाते ही दिलीप ने चलती बाईक पर पीछे से फरियादी अजय की गर्दन पर वार कर बाईक सहित नीचे गिरा दिया तथा मारपीट कर रूपयों व सामान से भरा बैग छीनकर खरसोदकलां तरफ भाग गए।

*आरोपियों का विवरण:-*
रवि पिता शांतिलाल , उम्र 22 साल, गोवर्धन पिता मोहन यादव उम्र 32 साल, बबलू पिता शांतिलाल चौहान , उम्र 18 साल 01 माह, दिलीप पिता देवी सिंह परमार, उम्र 22 साल, संजय पिता कैलाश चौहानउम्र 22 साल, कैलाश पिता लालजी राठोड उम्र 23 साल , विकास पिता कैलाश चौहान उम्र 20 साल, उपरोक्त सभी निवासी ग्राम कल्याणपुरा, थाना भाटपचलाना के निवासी है।
*आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड :-*
(1) आरोपी दिलीप सिंह पिता देवी सिंह परमार पर पूर्व में भी थाना भाटपचलाना पर अप.क्र. 209/16, धारा 323, 294, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध है।
(2)आरोपी बबलू पिता शांतिलाल चौहान पर पूर्व में भी थाना भाटपचलाना पर अप.क्र. 539/09.12.2023, धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है।
*जप्त मश्रुका:-*
नगदी 55500/- रूपये, 01 बायोमेट्रीक मशीन कीमत क़रीब 1500/- रूपये, 01 टवेरा गाड़ी क्र. GJ 04 AP 9512 कीमत क़रीब 3,00,000/- रूपये,01 मोटरसाईकल क्र. MP 13 ZC 4257 तथा 01 सीडी डिलक्स मोटरसाईकल MP 13 FR 3122 कीमत 2,20,000/- रूपये, इस प्रकार कुल जप्त मश्रुका कीमत 5,77,000 /- रूपये।

*सराहनीय भूमिका:-* अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (बडनगर) श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी भाटपचलाना आनंद भाबोर, उनि कन्हैयालाल मचार, उनि जितेन्द्र पाटीदार, उनि प्रतिक यादव (सायबर सेल), उनि. राकेश चौहान, सउनि सुनील परमार, सउनि शैतान सिंह डिंण्डोर, सउनि दिनेश निनामा, सउनि दिनेश डोडियार, सउनि. मानसिंह वास्कले, सउनि वरसिंह चरपोटा, प्रआर प्रेम सबरवाल, प्र.आर. 1335 रामनारायण चौहान, प्र.आर. 1683 शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्र.आर. 773 पुष्पराज सिंह, प्र.आर. 599 कैलाश शर्मा आर. 426 अशोक चौहान, आर. 1835 राजेश सोयल, आर. 476 रूपेश पर्ले, आर. 1595 विजय जाट, आर 978 नवीन जादम, आर. 1588 सुन्दरलाल, आर. 1771 जीवन सिंह, आर. 1853 ललित, आर. 1759 योगेश, आर. 754 स्वरूप, आर. 1566 मनोहर मोहरी, आर. 1169 सुरेश दांगी, आर. 1408 विशाल मेवाडा, आर. 1662 प्रवीण कुशवाह, आर. 1630 संजीव नैन, आर. 1271 संदीप यादव, आर. 589 मनीष, आर. 73 नारायण सरा, आर. 254 मनोज बैरागी, आर. 1852 राकेश निनामा, आर. 1431 रवि बैरागी, सैनिक कृष्णा धाकड, सैनिक अजय पाल की सराहनीय भूमिका रही।