उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के आमगांव से पधारी भक्त सुश्री आशा रानी द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी को 1 नग रजत त्रिशूल भेट किया। जिनका कुल वजन लगभग 1044.00 ग्राम है।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दर्शन व्यवस्था प्रभारी श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।