एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत 51 पौधे का रोपण किया गया

उज्जैन,”एक पेड़ मां के नाम संकल्प” को पूरा करते हुए BOSWA के अध्यक्ष महोदय श्रीमान दीपचंद जी मालवीय साहब एवं केंद्रीय कार्यकारिणी की प्रेरणा से उज्जैन में 51 पौधे का रोपण किया गया!

दिनांक /20/07/2024 पिंगलेश्वर मक्सी रोड उज्जैन पर इस अवसर पर BOSWA के वरिष्ठ सदस्य श्री नारायण सिंह जी मालवीय, श्री मानसिंह जी परमार साहब, श्री एल एन मालवीय जी, डॉक्टर राकेश मालवीय जी, श्री राकेश चौहान जी एवं इंजी अशोक कुमार मालवीय जी, साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हजारीलाल जी मालवीय, श्री अनोखीलाल जी भारती, श्री टी के मालवीय जी श्री रवि मालवीय जी एवं विशेष सहयोग को डॉक्टर श्री जितेंद्र सोलंकी जी (CHO) महोदय का रहा BOSWA की ओर से डॉ साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार,
पौधारोपण के पश्चात आभार डॉक्टर श्री राकेश मालवीय जी ने प्रदर्शित किया* कार्यक्रम उपरांत भोजन का भी आयोजन किया गया!
यह जानकारी इंजी अशोक कुमार मालवीय BOSWA सदस्य उज्जैन द्वारा दी गई!