समय प्रबंधन और विषय ललक आवश्यक विद्यार्थी शिक्षको में- जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा

उज्जैन, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नगर के शासकीय कन्या उ मा वि इंदिरानगर में उपस्थित विद्यार्थियो एवम् शिक्षको को समय प्रबंधन को सीख देते हुए व्यावहारिक टिप्स दी। इस अवसर पर एडीपीसी गिरीश तिवारी ने कहा आंकड़े को बजाय गुणवत्ता पर जाए आंकड़े आपने आप मिलेंगे और आप इच्छित लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे । जिस भी फील्ड में जाना हो तो इस फील्ड के श्रेष्ठ को अपना आइडियल बनाइए । इस अवसर एडीपीसी ने गीत के माध्यम से आशीर्वाद दिया ।

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया की 20 एवम 21 जुलाई को 2 दिवसीय गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम जिले के 206 शासकीय हाई स्कूल में उत्साह से मनाया गया जिसकी फीड बेक टीम प्रिंसिपल ग्रुप पर ली गई । एडीपीसी तिवारी ने बताया की विद्यार्थियो के बीच पहले दिन गुरु पूर्णिमा का महत्व एवम निबंध प्रतियोगिता कराई गई दूसरे दिन शिक्षक विद्यार्थी सम्मान अतिथियों की उपस्थिति में किया जाकर प्रेरक उदबोधन करवाए गए ।


आंकड़े के मुताबिक हायर सेकंडरी में 30000 विद्यार्थी , 1200 शिक्षक, 300 अतिथियों द्वारा सहभागिता की ।

इंदिरा नगर स्कूल में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉक्टर विवेक तिवारी, योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव, शिक्षक अनोखीलाल शर्मा, संजीव तिवारी उपस्थित थे, संचालन अनोखी शर्मा एवम आभार प्राचार्य विवेक तिवारी ने माना ।