उज्जैन। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया जी की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती कलावती जी जाटिया की स्मृति में वेद नगर स्थित लोकमान्य तिलक उद्यान में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्री राजकुमार जटिया ने अपनी माता जी की स्मृति में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत 73 पौधों का रोपण कराया।
पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जी जटिया ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने दिवंगत हो चुके परिजनों की स्मृति में पौधा रोपण कर उसका संरक्षण करें एवं पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करें।
पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री मदन सांखला, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री सोनू गहलोत, श्री सुरेश गिरी, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा अन्य समाजजनों एवं नागरिकों ने पौधारोपण किया।