उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना माधवनगर क्षेत्र में रात्रि गस्त दौराने तीन संदिग्ध युवकों का पीछा करते पुलिस जवान पर चाकू से हमला कर घायल करने वाले आरोपियों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पराशर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम पूर्व श्री जयंत राठौर नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर दीपिका शिंदे ,उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर के नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारीयो ,साइबर की टीम को तोमर एवं इनकी टीमों को अज्ञात आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वार प्रत्येक आरोपी पर 30,000 के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी।
पुलिस टीम द्वारा कल घटना के बाद से ही लगातार आरोपियों की तलाश आस-पास के सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की जा रही थी
टीमों द्वारा लगातार मेहनत एवं कठिन परिश्रम के साथ आरोपी 01. महेश उर्फ़ गोलू पिता जगदीश चौहान, 26 वर्ष निवासी ग्राम डेलवास जिला रतलाम 02. राहुल उर्फ़ बॉस पिता मुन्नालाल 22 वर्ष निवासी महिदपुर रोड उज्जैन द्वारा दिनांक 27/07/24 को उज्जैन में किसी अन्य घटना को अंजाम देने हेतु सूचना प्राप्त हुई पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करते उज्जैन बायपास रोड़ सावराखेडी मंदिर के पास जिनको रोकने के प्रयास किये तो पुलिस पर हमला करते गोली चलायी गई पुलिस द्वारा बचाव में ज़बावी फ़ायर में आरोपियों पर फ़ायरिंग की गई जिसमें आरोपी महेश के पैर में चोट लगी है , तथा भागते समय आरोपी राहुल घायल हुआ है, आरोपीयों का उपचार चल रहा है।
आरोपियों से पूछताछ करते आरोपियों द्वारा साथी नाबालिक आरोपी उम्र 17 साल निवासी उदयपुर राजस्थान की संलिप्तता बताई, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है, गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटना के बारे में पूछताछ करते आरोपियों द्वारा थाना घटिया क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना को स्वीकार किया हैं ।
आरोपी महेश एवं राहुल के विरूद्ध पूर्व में भी जिला उज्जैन एवं जिला रतलाम में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है
▪️ *सराहनीय योगदान*:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पाराशर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री जयंत राठौर ,नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे ,उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री योगेश तोमर ,थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती ,थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कनोडिया ,थाना प्रभारी महाकाल अजय वर्मा ,साइबर प्रभारी प्रतिक यादव,थाना प्रभारी पवासा रविंद्र कटारे ,थाना प्रभारी चिंतामण बल्लू मंडलोई और इनकी टीमों द्वारा लगातार मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है