उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी के सबंध में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 06.06.24 को फरियादी निवासी गायत्री कॉलोनी महिदपुर ने थाना महिदपुर उपस्थित होकर शिकायत की जिसमें बताया कि उनकी 17 वर्षीय ( लगभग) बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिस पर थाना महिदपुर के अप.क्र.273/24 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिस पर थाना महिदपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी महिदपुर कार्य.निरी. राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका को आरोपी के कब्जे से दिनांक 27.07.24 को जिला इन्दौर से दस्तयाब किया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अपहृत बालिका के कथनों के आधार पर धारा 366 , 376 (2)(एन) भादवि तथा पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी को आज दिनांक 28.07.2024 को माननीय न्यायालय महिदपुर के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्यः-उक्त कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीरसिंह गुर्जर , उनि सुखसेन अरियाम , प्र.आर देवकुँवर , आर मनोहर मोहरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।