लम्बित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए, घट्टिया तहसील कार्यालय का संभागायुक्त श्री गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण

उज्जैन । उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में उज्जैन संभाग के समस्त राजस्व जिलों में राजस्व महाअभियान 2.0 का सफल और सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री गुप्ता संभाग के जिलों में भ्रमण कर राजस्व न्यायालयों में अभियान के क्रियान्वयन की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन के घट्टिया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर यहां तहसीलदार न्यायालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी।
उन्होंने न्यायालय तहसीलदार घट्टिया, नायब तहसीलदार घट्टिया एवं अपर तहसीलदार पानबिहार में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का बारिकी से अवलोकन किया, जिसमें तहसीलदार न्यायालय में पेशी तारीख से लम्बित 6 प्रकरण, 6 माह से अधिक के 8 प्रकरण, समय सीमा बाहर के 2 प्रकरण और 12 प्रकरण आदेश अमल कराने के लम्बित पाए गए। जिस पर संभागायुक्त श्री गुप्ता ने तहसीलदार श्री प्रकाश परिहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित लम्बित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रकरणों का निराकरण कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।


संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान अन्तर्गत नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय पर निराकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि जन-सामान्य को अपनी राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की बारिकी से निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उज्जैन श्री रंजीत कुमार, उपायुक्त भू-अभिलेख गरिमा रावत, एसडीएम घट्टिया श्री राजाराम करजरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।