किराया मांगने पर बस में तोड़फोड़ करने व कंडक्टर, ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 28.07.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की मेरी बस उज्जैन से पिपल्या कुल्मी जा रही थी शाम करीब 04.30 बजे बस झलारा बस स्टेण्ड पर पहुंची वहा से 04 लोग बस में बैठे जैसे ही चारो से किराया मांगा तो चारो गालिया देते हुए मारपीट करने लगे साथ ही हफ्त्ता भी देने को कहने लगे इनमे से एक अन्य साथी जिसके हाथ मे डण्डा था उसने बस के आगे की हेड लाईट व आगे का बड़ा कांच फोड़ दिया कांच के टुकडो से ड्रायवर के सिधे हाथ में चोट लगी फिर चारो जाते जाते धमकी देकर गये की अगर हफ्ता नहीं देगा तो तेरी बस इस लाईन पर चलने नहीं देंगे।उक्त रिपोर्ट पर से थाना माकड़ोन पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना माकड़ोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हर संभव स्थानों पर की गई, जिस पर से घटना में शामिल चारो आरोपी सुनील पिता आत्माराम नि. ढाबला हरदू, अखिलेश उर्फ निलेश पिता रामा जी नि. ढाबला हरदू,नागेश्वर पिता अंबाराम नि. ढाबला हरदू,महेश पिता बहादुर नि. ढाबला हरदू को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री राम कुमार कोरी, सउनि भाल सिंह, प्रआर ओम प्रकाश,आर राममूर्ति,आर वीरेंद्र,आर अर्पित की मुख्य भूमिका रही।