थाना पंवासा पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 31.07.24 को थाना पंवासा पर फरियादीया(नाबालिक बालिका) ने रिपोर्ट किया की उसकी माताजी ने सगाई के लिए राहुल निवासी गोठडा उज्जैन का रिश्ता देखा था, घटना दिनांक को फरियादिया के पिताजी काम पर व माताजी मार्केट गई तभी आरोपी मौके का फायदा उठा कर फरियादी के घर में घुसा व फरियादीया के साथ छेड़छाड़ करने लगा, फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पवांसा पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 261/24 धारा 74,76,332 बीएनएस व पॉक्सो एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में थाना पंवासा पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी हर संभावित स्थानों पर की आस पड़ोसियों से पूछताछ की गई जिस पर से दिनांक 01.08.24 को आरोपी राहुल पिता राजेश निवासी गोठड़ा, नानाखेड़ा को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

▪️सरहानीय भूमिका
एसओ रविन्द्र कटारे, उनि मितेश मिटोरा,आर. गोपाल राठौर, आर. 581 अविनाश भारद्वाज, आर 1225 कालीचरण की मुख्य भूमिका रही।