उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा हरियाली अमावस्या के पर्व पर शहर में वृहद स्तर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन समस्त वार्ड अंतर्गत किया गया। जिसके क्रम में शहर के नागरिकों, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को सफल बनाया।
अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रातः 8.30 बजे से 100 से अधिक समाजसेवी संस्था के साथ साथ शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शासकीय कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ जी महाराज, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधी गण द्वारा इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पौधारोपण में सम्मिलित होकर पौधारोपण किया गया साथ ही वायु दूत ऐप पर रोपे गए पौधे के साथ सेल्फी ली जाकर अपलोड की गई।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस महाअभियान में नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागीता करते हुए इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाते हुए 1.51 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कुवाल,श्री कैलाश प्रजापत ,श्री सत्यनारायण चौहान, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी,जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षदगण, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ,श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त गण, सहायक आयुक्त गण आदि उपस्थित रहे।
रविवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत लगभग 100 से अधिक संस्थाओं तथा 124 शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सम्पूर्ण शहर में लगभग 500 से अधिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें यादव महासभा उज्जैन, योगशाला केन्द्र फ्रीगंज, युवा मंच सत्संग समिति, युवा सत्संग समिति उज्जैन, फ्युचर डेवलोपर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बम्बाखाना व्यापारी, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ, कामख्याधाम, रंजीत हनुमान मंदिर, कालिदास क्लब, मध्य प्रदेश योग संघ, म0प्र0 गुजराती सेन समाज कल्याण समिति, महानंदा ए सेक्टर रहवासी संघ, मां रेवा योग केन्द्र उज्जैन, मालवीय बलाई समाज संघ, मालवीया रजक समाज, मेघदूत पंजाबी ढाबा, सिंध यूथ फेडरेशन, सिन्धी समाज, चिमनगंज मण्डी, जिला बेडमिंटन एसोसिएशन, जिला अभिभाषक संघ उज्जैन, नित्य नैवेधम परमार्थिक न्यास, उज्जैन, भारत विकास परिमाद सांदीपनि, भारतीय मैजिक यूनियन उज्जैन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्री महाराष्ट्रन समाज, श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन, श्री माधव क्लब,श्री मेढनवत्रिज मेवाड़ा स्वर्णकार समाज ट्रस्ट उज्जैन, श्री विश्वकर्मा विरात संघ, श्री गिरनारी हनुमान अखाड़ा, श्री राणा राजपूत समाज मांगलिक भवन चिमनगंज मण्डी रोड़, श्री अच्चयुतानंद गुरू अखाड़ा, श्री गुरूनानक घाट साहब, श्री गुर्जर गोड़ ब्राहण्ड न्यास उर्दूपुरा उज्जैन, राय समाज, समन्वय योग केन्द्र वसंत विहार, सराफा एसोसिएशन, सॉफ्टबाल ऐसोसिएशन उज्जैन, स्वर्णिम भारत मंच, सर्व रविदास अनुयाई समाज, सर्व रजक समाज, उद्योग संघ उज्जैन, उज्जयिनी शतरंज संघ उज्जैन, उज्जैन एसोसिएशन, उज्जैन योग संघ, उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन महानंदा नगर, उज्जैन जिला तैराक संघ, उज्जेन जिला गतका खेल संघ, उज्जैन हेल्थ एसोसिएशन,उज्जैन पोहा परमल एसोसिएशन, उज्जैन पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन, उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएसन, उज्जैन सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन उज्जैन, उज्जैन अग्रवाल विकास समिति, दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी,
दीसावाल समाज, दशहरा मैदान संघ, उज्जैन, वनवासी कल्याण परिमाद /लायंस क्लब सुर मंदिर, जायसवाल समाज, जेस जैन इंजीनियर सोसयटी, जैन यूथ क्रिकेट क्लब, जैन इंजीनियर्स सोसायटी उज्जैन, जैन सोशल ग्रुप, नयापुरा व्यापारी एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसो., नागझिरी व्यापारी संघ उज्जैन, नेशनल एंटी करप्शन आपरेशन कमेटी, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडीकल एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, अखिल भारतीय शक्ति कालोता समाज, आरोग्य येाग संकल्प केन्द्र, अवन्तिका उद्योग कल्याण सेवा उज्जैन, अवन्तिका फुटवाल समिति, अनाज तिलहन संघ, अग्रवाल विकास समिति, अग्रवाल सोसायटी, लघु उद्योग भारती
महाकालेश्वर मक्सी रोड़ उज्जैन, लघु उद्योग भारती ताजपुर, लखेरवाड़ी सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन, श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था, संत वैश्य संगठन, महिला मोर्चा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, जैन सोशल ग्रुप डायमंड, कंसल्टेंट एसोसिएशन, पंडा पुजारी समिति, नवोदय विनायक ग्रुप एवं लायंस क्लब डायनामिक उज्जैन के साथ ही शैक्षणिक संस्थान बोसोन स्कूल, शासकीय आदर्श संस्कृत उ.मा.विद्यालय, श्रृद्धा बाल मंदिर हाई स्कूल सहित अन्य सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय, मयूरवन, उत्कृष्ट विद्यालय, वार्ड क्रमांक 6 में महर्षि परशुराम उद्यान, नयापुरा धानमंडी स्कूल, नृसिंह घाट, विष्णु सागर, साइकिल ट्रैक, कालिदास उद्यान, दशहरा मैदान, राणौ जी की छतरी, चरक भवन, नगर वन, पुरुषोत्तम सागर, योगेश्वर टेकरी, चकोर पार्क, अटल अनुभूति पार्क, ग्राण्ड होटल, सदावल, वाल्मिकीधाम, शहर की विभिन्न रोटरियों सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।