थाना महाकाल पुलिस ने नीलकंठ मार्ग पार्किंग में खड़ी कार का कांच तोड़कर नगदी व सोने के टॉप्स चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, थाना महाकाल पर दिनांक 23.06.2024 को फरियादी विशाल त्यागी निवासी अर्थ अपार्टमेन्ट 02 वार्ड नम्बर 03 मेहरीली नई दिल्ली ने थाने पर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश सुबह 04.00 बजे से 08.00 बजे के बीच महाकाल मंदिर गेट नम्बर 01 के पास नीलकंठ मार्ग पार्किंग में खड़ी कार टाटा पंच क्रमांक DL12 CX 2534 का पीछे का कांच तोड़कर पर्स से 1600 रूपये, दूसरे पर्स में से 05 हजार रूपये नगदी एवं तीसरे पर्स में से एक जोड़ी सोने के टाप्स चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 320/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
दौराने विवेचना घटना स्थल के आस पास के विडियो फुटेज देखे गये विडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर दिनांक 08.08.2024 को आरोपी धीरज पिता गजेन्द्र सिंह उम्र 25 साल निवासी सुभाष साहू किराने के सामने गांधी नगर थाना चिमनगंज मण्डी जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी किए गये सोने के टाप्स जप्त किये गये है, नगदी खर्च करना बताया। आरोपी से अन्य चोरी के प्रकरण मे पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री अजय कुमार वर्मा, उनि हेमन्त सिह जादौन, उनि भूपेन्द्र सिंह चौहन, प्रआर 862 राजपाल, प्रआर 1651 मनीष यादव प्रआर 691 सुनील पाटीदार, आर 1218 पंकज पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।