उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारंभ किया जा रहे हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान व आगामी कार्यक्रमों को लेकर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर बैठक आयोजित की गई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा लहरा रहा है और हम सब का भी कर्तव्य बनता है विश्व के अंदर भारत के बढ़ते कदम को मजबूत करने के लिए अपने तिरंगे झंडे को ऊंचा करें जिससे कि भारत माता के परम वैभव विश्व के मानस पटल पर स्थापित किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व प्रदेश नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रयास रहेगा कि नगर के परिवारों तक तिरंगा ध्वज पहुंचे और उसे हर घर पर फहराया जाए।
*15 अगस्त तक चलेगा अभियान*
भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया की यह अभियान 11 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा ।हर घर तिरंगा अभियान में सरकार, समाज के साथ पार्टी संगठन की भूमिका होगी। समाज का हर वर्ग इस अभियान में सहभागिता करे, इसकी चिंता पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।
12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता व माल्यार्पण के कार्यक्रम साथ ही युवा मोर्चा द्वारा 13 अगस्त को उत्तर व दक्षिण विधानसभा में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी ।
*14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस*
इस अभियान के दौरान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। देश के विभाजन की विभीषिका में करीब 1.5 करोड़ परिवार विस्थापित हुए, लगभग 6 लाख लोग मारे गए। 1 लाख से अधिक महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं हुईं, लेकिन ये काला अध्याय अधिकांश युवाओं की जानकारी में नहीं है। विभाजन की त्रासदी से देशवासियों को अवगत कराने तथा इसके लिए जिम्मेदार विघटनकारी ताकतों के प्रति देश को सतर्क करने के उद्देश्य से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर प्रदर्शनियों, गोष्ठियों तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
*कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयार की गई योजना*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा ’हर घर तिरंगा’ अभियान को नगर के सभी 485 बूथों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक समितियों का गठन किया गया है। इसके साथ ही इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । बैठक को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने संबोधित किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर मीना जोनवाल, ओम जैन, अशोक प्रजापति, महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, मुकेश यादव, प्रमिला यादव, जगदीश पांचाल, अमित श्रीवास्तव, संजय ठाकुर , धनजंय शर्मा, आनंदसिंह खींची, प्रभुलाल जाटवा, राकेश पंड्या, अनिल शिंदे, कल्याण शिवहरे, महेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन संजय अग्रवाल ने किया । आभार सत्यनारायण खोईवाल ने माना ।