कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम 16 अगस्त को शहीद पार्क पर

उज्जैन, निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री चंदर सिंह सोंधिया(प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी), महेश परमार विधायक तराना, दिनेश जैन बोस विधायक महिदपुर, मुकेश भाटी शहर कांग्रेस अध्यक्ष उज्जैन, कमल पटेल ग्रामीण जिला अध्यक्ष,  श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी आदि ने बताया कि उज्जैन शहर भगवान महाकालेश्वर कि नगरी होने के कारण देश- विदेश के श्रध्द्धालुओं का आगमन होता है। वर्तमान में लगातार कई महीनों से अपराधिक घटनाओं कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है! वही पुलिस कर्मियों पर हमला हो रहा है ।शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापारियों विशेषकर माताओं-बहनों के साथ निरंतर शहर के अपराधियों ‌द्वारा उन पर हमला, प्रताड़ना, अभद्र व्यवहार, हफ्ता वसूली, ब्लैकमेलिंग कि जा रही है! विशेषकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में भी आने वाले यात्रियों के साथ इस प्रकार कि घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है! साथ ही, शहर में चोरी कि घटनाएँ एंव वाहन चोरी और महिलाओं के मंगलसूत्र एंव सोने कि चैन लूटना आम बात हो गई है एव अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा जो बैखोफ होकर वारदात कर रहे है!
उज्जैन शहर में आने वाले श्रध्दालुओं जो बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते है उनको सुलभ दर्शन व्यवस्था नहीं है, इसी के साथ पवित्र माँ शिप्रा नदी में लगातार गन्दा पानी मिल रहा है इंदौर और उज्जैन शहर का गन्दा पानी भी माँ शिप्रा को दूषित कर रहा है!

इन सब घटनाओं से चिंतित होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एंव प्रादेशिक नेताओं ने उज्जैन में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया था कि दिनांक 14-08-2024, को11 बजे शहीद पार्क पर एक आमसभा कि जावेगी! इसके पश्चात एक पैदल मार्च निकालकर कलेक्टर कार्यालय आमसभा कि जावेगी। कर ज्ञापन दिया जावेगा !

उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव श्री जितेन्द्रसिंह जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटावरी जी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एंव प्रदेश के अन्य नेतागण, विधायकगण एंव कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे! इस अवसर पर सम्पूर्ण जिले से लगभग 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे! इस कार्यक्रम को “हल्ला बोल” का नारा दिया गया है, पूर्व में यह कार्यक्रम दिनांक 14-08-2024 को प्रस्तावित था परन्तु जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 14-08-2024 को अनुमति नहीं दी जा रही है, अभी उक्त आन्दोलन दिनाँक 16-08-2024 को होने जा रहा है, जनहित एंव कानून राज कायम करने हेतु यह आन्दोलन भव्य स्तर पर किया जा रहा है!