उज्जैन, दिनांक 09.08.24 को फरियादी ने रात्री मे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम सदावल में दो डीपी से ऑयल चोरी की घटना की रिपोर्ट की गई उक्त घटना पर से थाना महाकाल पर फरियादी रमेश कुमार सहायक यंत्री एम. पी. ई. बी. कार्यालक कार्तिक चौक उज्जैन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 427/24 धारा 305 (E) बी.एन.एस, 136 भारतीय विधुत अधि का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
मामले मे गठीत टीम के व्दारा अपने मुखबीर तंत्र के माध्यम से उक्त घटना कारित करने वाले तीन बदमाश सजन उर्फ सजनिया पिता भगवानलाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट रुपाखेडी तराना थाना माकडोन उज्जैन, ओम प्रकाश पिता राजाराम उम्र 20 साल निवासी उमरिया पोस्ट रुपाखेडा तराना थाना माकडोन उज्जैन तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मामले का मश्रुका आईल भरी केन, खाली केने ड्रम तथा घटना मे उपयोग की गई इको कार क्रमांक MP09AC3200 को जप्त किया गया है।
घटना में शामिल अन्य एक आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाकर मामले का शेष मश्रुका(ऑयल) बरामद किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अजय कुमार वर्मा,उप निरी हेमन्तसिह जादौन, प्रआर 691 सुनील पाटीदार, प्रआर 1651 मनीष यादव, प्रआर 862 राजपालसिह यादव, प्रआर 177 भुपेन्द्रसिह चोहान, प्रआर 525 रवि चोहान, आर 1218 पंकज पाटीदार,सैनिक विशाल यादव की मुख्य भूमिका रही।