नाबालिग बालक को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर वाले आरोपियों को थाना उन्हेल पुलिस द्वारा 36 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया

उज्जैन, दिनांक 09.08.24 को नाबालिग फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि आरोपीगण द्वारा फरियादी को बहला फुसलाकर फोर व्हीलर MP 10 CA 9495 में बिठा लिया और चारों आरोपियों ने अश्लील हरकत की , मना करने पर मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप. क्र. 277/24 धारा 137(2),115(2) , 351(3),3(5) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही:- थाना उन्हेल पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर 36 घंटों के भीतर तीनों आरोपियों साहिल पिता शेरू उम्र 19 साल निवासी पांच टॉवर के पास उन्हेल , दीपक पिता पवन उम्र 19 साल निवासी छोटा तालाब पशु हाट उन्हेल व एक नाबालिक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में एक फरार आरोपी गणेश की पतारसी की जा रही है।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा, उनि एम.एल. मालवीय,सउनि रामनारायण पंवार, प्र. आर सत्येंद्र तिवारी, आर देवेंद्र व आर अखिलेश की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।