उज्जैन: मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर देवी अहिल्याबाई होलकर नगरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश की महिला महापौर,निगम अध्यक्ष एवं पार्षद जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है,उज्जैन से निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी एवं महिला पार्षद कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम मुख्यालय स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभा ग्रह में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को हितलाभ वितरण किया गया।
हितलाभ वितरण के अंतर्गत नवदुर्गा स्व सहायता समूह को 5 लाख,दीप ज्योति स्व सहायता समूह को 06.50 लाख के ऋण की राशि प्रदान की गई साथ ही प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दस दस हजार के सहायता राशि के चेक भी वितरण किए गए।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि श्री गोपाल अग्रवाल, श्री घनश्याम गोड ,श्री करण परमार,अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।