उज्जैन । बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार व अत्याचार को लेकर भारत सरकार को शीघ्र ही सख्त रवैया अपनाते हुए वहां की सरकार से हिंदुओं पर हो रहे हमलो को रोकने के लिए चर्चा करना चाहिए तथा बांग्लादेश में निवासरत हिंदुओं व उनके धार्मिक स्थलों के साथ ही अन्य अल्पसंख्यकों पर जेहादियों द्वारा किए जा रहे षडयंत्रपूर्वक हमले को अविलंब रुकवा कर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
यह प्रस्ताव संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वानुमति से पास किया गया व प्रस्ताव मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह से अविलंब इस मामले में निर्णय कर निर्णायक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। मंच के महामंत्री श्री आशुतोष मीणा व श्री राजेश व्यास ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों को लेकर मंच की बैठक में पं. श्याम पंचोली ने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन श्री मनोज शर्मा, श्री रितेश खाबिया व वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने किया। इस बैठक में दो अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए । बैठक में मंच के अध्यक्ष श्री तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मंच के आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार को लेकर अपने विचार व्यक्त किये तथा संरक्षक डॉ मदन लाल चौहान व श्री आशुतोष मीणा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रस्तुत प्रस्ताव पर श्री मयूर अग्रवाल,श्री निलेश खोयरे, श्री राम शर्मा, श्री प्रशांत राठी,श्री राजेश व्यास, श्री वीरेंद्र उपाध्याय ने भी अपनी बात रखी कहीं।बैठक में उपस्थित मंच के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी संरक्षक श्री अशोक कोटवानी,श्री जयप्रकाश राठी,डॉ.आशीष मेहता,श्री शिवप्रसाद मालवीय, डॉ.मदनलाल चौहान,श्री अशोक राठौर,श्री आर. एल. मिश्रा ने मंच के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया। बैठक का संचालन पं. महेंद्र उपाध्याय ने किया व आभार श्री मयूर अग्रवाल ने व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से श्री जितेंद्र अग्रवाल,श्री भूपेंद्र कहार,श्री महेश साहू,श्री विवेक पांडे,श्री आशीष प्रजापत,श्री मनोज शर्मा , श्री नवीन सांखला,श्री संदीप राणा,श्री प्रशांत राठी,श्री नरेश राठौर,श्री वीरेंद्र उपाध्याय,श्री जीवन गुरु तिवारी,श्री मोहन चौहान,श्री दीपक सैनी,श्री विशाल शर्मा,श्री राम शर्मा,श्री विकास राठौर,श्री मिलन चौधरी, श्री अमरिश शुक्ला,श्री विजय चौहान,श्री संतोष राजपुरोहित, श्री घनश्याम बारोड,श्री अनिल पांचाल,श्री ऋषि प्रजापत, श्री हरीश कर्मवानी,श्री अभिषेक राठौर ,डॉ प्रवीण जोशी,श्री अजय शिंदे,श्री राम राव जाधव,श्री कन्हैयालाल घाटिया,श्री संजय चौधरी,श्री सुशील गोठवाल,श्री चंद्रेश चौहान,श्री सुनील बारोड,श्री भारत पटेल,श्री सत्यनारायण शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।