जनसुनवाई में पीड़ित को मिली आर्थिक सहायता

उज्जैन। प्रति मंगलवार की भांति इस मंगलवार 13 अगस्त को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उनके समक्ष नागदा तहसील के ग्राम चंदोड़िया निवासी श्री राधेश्याम चंद्रवंशी ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनका पुत्र नौ वर्षीय दीपक चंद्रवंशी विगत माह सर्पदंश होने से जनसेवा अस्पताल नागदा में इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने अपनी सहृदयता से पीड़ित को तुरन्त आर्थिक सहायता स्वीकृत कर पीड़ित के खाते में 10 हजार रुपये की राशि अन्तरित करवाई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याओं के आवेदन आवेदकों द्वारा दिये गये और उनका निराकरण करने के लिये सम्बन्धितों को शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

इसी तरह खाचरौद तहसील के ग्राम बिलवानिया निवासी श्रीमती नन्दीबाई ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि पर जाने के लिये ग्राम के ही श्री अंबाराम पिता नाहर के द्वारा रास्ता बन्द कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

नागदा तहसील के ग्राम कचनारिया निवासी श्रीमती रेशमबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर डीपी जैन एण्ड कंपनी इंफ्रा प्रा.लि. के द्वारा बलपूर्वक अवैध उत्खनन कर मुरम निकाली जा रही है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में नागदा एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत भूतिया जनपद पंचायत घट्टिया के सरपंच ने पत्र देकर शिकायत की कि ग्राम की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने एवं शासकीय भूमि को गोचर के लिये मुक्त कराया जाये। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने घट्टिया एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

घट्टिया तहसील के ग्राम अंबोदिया निवासी श्री शंकर पिता प्रताप ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके खेत में पानी निकासी का ओटा नाला नहीं है और प्रार्थी के खेत से 50-60 फीट दूरी पर अन्य कृषक का खेत है। जान-बूझकर उक्त कृषक उनकी जमीन में से ओटा नाले का पानी निकाल रहे हैं। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने घट्टिया एसडीएम को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


जनसुनवाई कलेक्टर के अलावा सहायक कलेक्टर श्री गगन सिंह मीणा, एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, श्री ब्रजेश सक्सेना, श्रीमती रंजना पाटीदार, श्रीमती सरिता लाल आदि ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।