उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का भोग भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त को प्रातः भट्टी पूजन कर भोग बनाने का शुभारंभ किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि परंपरा अनुसार यह भोग भस्म आरती पुजारी के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाता है। इसके पश्चात यह भोग मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों में वितरित किया जाता है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हाल में मंदिर के पवित्र वातावरण में भोग के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर जी हेतु राखी भी बनाई जा रही है।
इस वर्ष श्री महाकालेश्वर भगवान को शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा, संजय शर्मा, श्री विकास शर्मा , श्री मनोज शर्मा व समस्त जनेऊ पाती पुजारी परिवार के माध्यम से सवा लाख लड्डूओ का भोग अर्पित किया जा रहा है।
श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष उज्जैन नगर पालिक निगम ने भी श्री महाकालेश्वर मंदिर में बन रहे श्री महाकालेश्वर भगवान को रक्षाबंधन पर अर्पित होने वाले सवा लाख लड्डुओं के भोग के लडडू बनाने में अपनी सेवा दी।