उज्जैन, दिनांक 14.08.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की रात्रि करीब 01.20 बजे जयसिंहपुरा कलाली की तरफ से राहुल पिता तेजुलाल भागता हुआ आया और बताया कि कोई चाकू मारकर भाग गया है बाद घायल को उसके भाई गबरु और सौरभ के साथ
आटो रिक्शा से अस्पताल भेजकर सिविल अस्पताल उज्जैन ले जाया गया बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (ईस्ट) श्री जयंत राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली श्री ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हर संभव स्थान पर की गई व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए,कलाली व आस पास के रहवासीयो से पूछताछ की गई। जिसमे पाया की मृतक व आरोपी पूर्व से एक दूसरे को जानते थे घटना दिनांक को भी एक ही कलाली(शराब की दुकान) पर शराब सेवन करने पहुंचे थे बाद दोनो के बीच विवाद होने पर आरोपी सादिक पिता अब्दुल सकूर उम्र 40 वर्ष निवासी केडी गेट उज्जैन द्वारा मृतक राहुल पर चाकू से वार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा, उनि हेमंत सिंह जादौन,सउनि बलराम थीरोदा,प्रआर राजपाल सिंह यादव, प्रआर मनीष यादव,प्रआर भूपेंद्र सिंह चौहान,प्रआर सुनील पाटीदार,प्रआर रवि चौहान,आर पंकज पाटीदार,आर चेन सिंह की मुख्य भूमिका रही।