प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए

उज्जैन , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास तथा रोजगार विभाग राज्य मंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार ) तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल नागझिरी पुलिस लाइन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराज वाडा क्रमांक 1 में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए।

मंत्री श्री टेटवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आज यह हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि यहां विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर हम लोग भोजन कर रहे हैं। हमारे शैक्षणिक संस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ और विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप देश के प्राचीन विद्या स्थल नालंदा और तक्षशिला को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया गया है।

मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि वे भी पूर्व में शिक्षक रह चुके हैं। उनका शिक्षा के क्षेत्र से पुराना संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि वे पुनः एक बार बच्चों के साथ भोजन करने के लिए आएंगे। उन्होंने सभी को अपनी ओर से स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा की बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तथा जीवन में जो बनना चाहते हैं उस लक्ष्य को हासिल करने कठोर परिश्रम करें।

मंत्री श्री टेटवाल ने बच्चों के साथ किया भोजन

इसके पश्चात मंत्री श्री टेटवाल ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने सभी को भोजन भी परोसा। इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर ,श्री संजय अग्रवाल, श्री ओम जैन, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री एम एस कवचे एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया।

उल्लेखनीय है कि विशेष भोज में आलू छोले की सब्जी, पूड़ी, खीर, भजिए और सलाद बनाया गया था। यह भोजन आदर्श धार्मिक एवं परमार्थिक सेवा समिति के संचालक श्री मुकेश भंडारी के मार्गदर्शन में बनवाया गया था।
विशेष भोज कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्राओं शिवानी और शुभा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना की गई।विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण प्रभारी डीईओ श्री महेंद्र खत्री ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद नरवर ने किया और आभार प्रदर्शन प्रभारी डीईओ श्री महेंद्र खत्री ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद अग्रवाल समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।