उज्जैन, रक्षाबंधन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बसे निःशुल्क चलेगी। महिलाए,बहने निःशुल्क रूप से सुगमता के साथ रविवार से मंगलवार तीन दिनों तक सफर कर सकेगी!
इस बात की घोषणा महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा करते हुए बताया गया को नगर निगम द्वारा संचालित सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड सर्विसेज की बसें रविवार,सोमवार एवं मंगलवार को तीन दिवस तक निशुल्क रूप से बहनों के लिए संचालित की जाएगी जिसमें बहने निगम द्वारा संचालित बसों में बैठकर जहां तक निगम की बसें आवागमन के लिए संचालित होती है वहां पर निशुल्क रूप से बसों में सफर कर सकेगी!