उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव का उज्जैन हेलीपैड आगमन पर तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल सहित अन्य प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
उज्जैन स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव को बहनों ने विशाल राखी भेंट कर उनका अभिनंदन किया!