नाबालिग अपहृत बालिका को 90 घंटों के भीतर थाना बड़नगर पुलिस द्वारा किया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/बालिका की दस्त्याबी कर अपहर्ता आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा नाबालिग अपहृत बालिका को 90 घंटों के भीतर अपहर्ता आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को भेजा जेल ।

◼️ प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 14.08.24 को आरिफ पिता मुबारिक निवासी ग्राम बिरगोदा नाथू ने थाना उपस्थित होकर अज्ञात आरोपी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष को बहला फुसला कर साथ ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई , फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप.क्र 409/24 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

◼️पुलिस कार्यवाही:-*
बड़नगर थाना प्रभारी निरी अशोक पाटीदार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका की तलाश एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गई। टीम द्वारा सायबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से अपहृत बालिका के रिंगनोद में होने की सूचना पर एवं आरोपी का लोकेशन भी रिंगनोद मे होने की सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 18.08.24 को अपहर्ता आरोपी अरफान पिता मुबारिक उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुराना बिलपांक जिला रतलाम के कब्जे से महज 90 घंटो के भीतर अपहृत नाबालिग बालिका को रिंगनोद से दस्तयाब कर अपहर्ता आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*◼️सराहनीय भूमिका:-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि राजेश कलमी, सउनि भूरिया मोहरे व सैनिक अमर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।