किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपीयों को बड़नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनाँक 15.08.24 को किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से बीडी, सिगरेट, विमल के पाऊच, तेल के पाऊच, मिर्ची एवं नगदी 4000/- रूपये जप्त किये गये।

• घटना का विवरण:-
थाना बड़नगर पर दिनांक 17.08.24 को फरियादी शिकायत दर्ज़ करवाई गई थी कि दिनांक 14/08/24 की मध्य रात्री को कोई अज्ञात बदमाश मेरे निर्माणाधीन मकान की छत से मेरी दुकान में उतर कर किराने का सामा नः बीडी, सिगरेट, विमल के पाऊच, तेल के पाऊच, मिर्ची, शैम्पू आदि कीमती करीबन 12000/- रूपये) एवं नगदी 4000/- रूपये कुल कीमती 16000/- रूपये का चुराकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बडनगर पर अपराध क्रमांक 412/24 धारा 309(2) बी.एन.एस. का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही :–
थाना बडनगर पुलिस को आरोपियों के विषय में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना बडनगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तथा आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकारा बाद आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से चोरी किया गया किराने का सामान एवं नगदी बरामद की गई।

जप्त मशरुका :–
किराने का सामान बीडी, सिगरेट, विमल के पाऊच, तेल के पाऊच, मिर्ची, शैम्पू आदि कीमती करीबन 12000/- रू एवं नगदी 4000/- रू कुल कीमती 16000/- रू।

आरोपियों का विवरण :–
1-निर्मल पिता भेरू उम्र 25 साल निवासी ग्राम अमला।
2- नन्दकिशोर पिता हरिराम उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमला।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी बड़नगर श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. गोवर्धनदास बैरागी, आर. मुकेश नागर एवं सैनिक अश्चिन नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।