अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन। मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।

महिदपुर तहसील के ग्राम खेड़ा खजुरिया निवासी कृषकों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन सभी ने अपनी-अपनी भूमि पर सोयाबीन की फसल लगाई है। वहां जाने के एकमात्र परम्परागत रास्ते को गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा 10 फीट गहरा गड्ढ़ा खोदकर बन्द कर दिया गया है। इस वजह से सभी किसान भूमि पर कीटनाशक छिड़काव के लिये वाहन नहीं ले जा पा रहे हैं। इस वजह से फसल खराब हो रही है। अत: उक्त रास्ते को पुन: खुलवाया जाये। इस पर तहसीलदार महिदपुर को स्थल पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बड़नगर तहसील के ग्राम असावता निवासी संगीताबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व और आधिपत्य की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर सोयाबीन की फसल बो दी गई है। जब उन्होंने मना किया तो प्रार्थिया के साथ दुर्व्यवहार किया गया है तथा प्रतिदिन वाद-विवाद किया जा रहा है। प्रार्थिया को उनके स्वामित्व की भूमि पर कृषि कार्य नहीं किये जाने की वजह से गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम बड़नगर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

महिदपुर निवासी बसंताबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि का पंजीयन उनकी पुत्री के द्वारा छलपूर्वक अपने नाम करा लिया गया है तथा विरोध करने पर प्रार्थिया के पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर एसडीएम महिदपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

महिदपुर की ग्राम पंचायत मकला के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, अत: गायों को रखने और उनके संरक्षण के लिये गौशाला बनवाई जाये। इस पर सीईओ जनपद पंचायत महिदपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तराना के ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी अर्जुन पिता नागूलाल ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत काफी समय पहले आवेदन दिया था, परन्तु उन्हें आज दिनांक तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी जकीउद्दीन पिता करीम बख्श ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व का मकान अमरपुरा में स्थित है। वह काफी वर्ष पुराना है तथा अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इस वजह से निरन्तर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। अत: उन्हें मकान को सुरक्षित रूप से डिसमेंटल करने की अनुमति प्रदान की जाये।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।