उज्जैन: मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुरूप उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र अन्तर्गत आने वालों वार्डो में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जाकर वार्ड के रहवासियों को शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 52 में दमदमा पानी की टंकी के पास सामुदायिक भवन में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण किया जाकर उपस्थित नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु कहा गया।
शिविर में उपस्थित रहवासियों को सम्बोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि यह शिविर मा. मुख्यमंत्री जी मंशा अनुरूप आपके वार्ड में आयोजित किया जा रहा है। आप सभी की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किये जाने तथा शासन की योजनाओं को आप तक पहुंचाने हेतु शासन के 16 विभागों के अधिकारी आपके लिए यहा उपस्थित है। यह प्रथम चरण के शिविर है जिनमें आपसे आपकी समस्याएं सुनी जाकर उन्हें पंजीबद्ध किया जा रहा है प्रथम चरण के शिविर समाप्त होने के बाद पुनः एक बार फिर से शिविरों का आयोजन किया जाकर आपकी समस्याओं के सम्बंध में आपसे जानकारी प्राप्त की जाएगी।
शिविर का जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्या सुनी एवं उनके समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिविर में स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए नागरिकों को स्वस्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुलेखा राजेंद्र वशिष्ठ, भाजपा नगर महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री मुकेश पोरवाल, श्री जितेंद्र राव, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री राकेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री साहिल मैदावाला सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 16 शासकीय विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहें।