उज्जैन , जन्माष्टमी के दो दिन पूर्व उज्जैन के सुप्रसिद्ध नारायणा धाम,महिदपुर में भगवान कृष्ण की धूमधाम से भव्य सवारी निकाली गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप सवारी में पुलिस बैंड द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।
पुलिस बैंड द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक धुनों की प्रस्तुति देकर सवारी की भव्यता को और बढ़ाया। इससे पूर्व नारायणा धाम में भगवान कृष्ण का उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की और सवारी में शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसडीएम महिदपुर श्री अजय हिंगे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। भगवान कृष्ण की सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो “आ रही है पालकी जय हो नंदलाल की”जय घोष और भजन कीर्तन करते हुए उत्साह और उमंग के साथ सवारी में चलें। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान के दर्शन किए और आरती उतारी।