थाना इंगोरिया पुलिस ने किया अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले व आईल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब का क्रय विक्रय एवम् परिवहन करने व चोरी, लूट, डकैती करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रसिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इंगोरिया चन्द्रिकासिंह यादव के नेतृत्व में इंगोरिया पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को 10 पेटी देशी प्लेन शराब एंव 07 प्लास्टिक केन मे भरा विद्युत आईल 195 लीटर कुल जप्त मश्रुका की कीमत 5 लाख 83 हजार रूपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

*◼️घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 24.08.24 को रात्री में थाना इंगोरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन लोग एक सफेद रंग की टवेरा गाडी में देहटा से बालोदाहसन से होते हुए अवेध शराब लेकर खरसोदखुर्द की ओर जाने वाले है।
*◼️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* :-
थाना इंगोरिया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खेड़ानारायण चामलेश्वर मंदिर के पास रोड पर पहुंच कर एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी क्र. MP09BC1201 को घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिसमे 03 संदिग्ध लोग मिले जिनका नाम पता पुछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए तब टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें देशी प्लेन शराब की 10 पेटी कार्टुन मिले शराब रखने व परिवहन के वैध लायसेंस के संबंध में पुछा गया जो नहीं होना बताया पुलिस द्वारा 10 पेटी देशी प्लेन शराब तथा घटना में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी जप्त कर मौके पर ही थाना क्षेत्र में होने वाले घटित संपत्ति संबधित अपराधों में पुछताछ करने पर अरोपीगणों ने ग्राम खरसोदखुर्द से पास से विद्युत आईल भी चुराना बताया , अरोपीगणो कि निशादेही पर करीबन 195 लीटर विद्युत ट्रांसफार्मर आईल जप्त किया गया है। आरोपीगणो के विरुद्ध पुलिस ने शराब तस्तकरी तथा विद्युत आईल चोरी में गिरफ्तार कर क्रमशः 286/24 व 288/24 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

*◼️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-*

1.संदीप पिता रमेशचन्द्र उम्र 25 साल नि. सुवासा , आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी , चोरी का प्रयास , हत्या का प्रयास,नकबजनी व छेड़छाड़ धाराओं में कुल 03 प्रकरण दर्ज़ है।

2.गोपाल पिता ईश्वर लाल उम्र 40 साल नि. खरसोदखुर्द

3.लोकेश पिता सेवाराम उम्र 29 साल नि. खरसोदखुर्द ।

*◼️जप्त मश्रुका:-*
एक टवेरा गाड़ी क्र. MP09BC1201 तथा 10 पेटी देशी प्लेन शराब एंव 07 प्लास्टिक केन मे भरा विद्युत आईल 195 लीटर, कुल जप्त माल की कीमत 5 लाख 83 हजार रूपये।

*◼️सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी इंगोरिया निरी चन्द्रिकासिंह यादव, सउनि दिनेश निनामा, प्र.आर शहजाद, प्र.आर
अखिल शुक्ला, प्र.आर
अमरसिंह, आर सतीश राठौर, आर प्रवीण वर्मा, सैनिक सुभाष व सैनिक राकेश की सराहनीय भूमिका रही है।