प्रेस क्लब में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

उज्जैन । तरण ताल स्थित प्रेस क्लब में गत दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा थे। जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण यादव ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी व श्री वीरेंद्र शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस्कॉन के श्री सुमंगल माधव प्रभुजी के द्वारा राधाकृष्ण के मंगलाचरण एवं पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के भक्ति रस के गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

एसपी श्री प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण भारतीय लोक चेतना के सबसे अधिक प्रभावी स्वर हैं। मृत्यु के फन पर रहकर नृत्य करने के साहस का नाम ही श्रीकृष्ण है। भगवान श्री कृष्ण नीति के मर्मज्ञ हैं तो कर्म के प्रवर्तक भी हैं।

श्री नारायण यादव ने कहा कि सर्व सामर्थ्य होने पर भी श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बने और उन्हें विजय का वरण करवाया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल सिंह हाड़ा ने किया। बाल कृष्ण स्वरूप में कुं.श्रेयान्वी अभय यादव ने मटकी को एक वार में फोड़ दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप मालवीय, डॉ.गणपत सिंह चौहान, सह सचिव श्री रवि सेन, कार्यकारिणी सदस्य श्री भूपेंद्र भूतडा, श्री अशोक त्रिपाठी, श्री मनोज तिलक, श्री विकास शर्मा, श्री सुमेर सिंह सोलंकी, श्री संजय शुक्ल, श्री राहुल यादव, श्री मनोज कुशवाह, श्री प्रणव नागर, श्री निलेश खोयरे, श्री गोविंद प्रजापति व श्री अपूर्व देवड़ा ने किया। आभार सचिव श्री विक्रम जाट ने माना।