सांदीपनि आश्रम के पास प्राचीन पीपल का वृक्ष गिर जाने पर कटर मशीन एवं जेसीबी माध्यम से पेड़ हटाने का कार्य किया गया

उज्जैनः गुरुवार को प्रातः सांदीपनि आश्रम स्थित महाप्रभु जी की बैठक के पास प्राचीन पीपल का वृक्ष गिर गया जिसके कारण समीप खेडे चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, स्थल पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुइ।
पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा तत्काल निगम के अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचकर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा गया साथ ही निर्देश दिए गए की मंदिर के बाहर व्यस्ततम क्षेत्र है शीघ्र ही मार्ग पर आवागमन सुचारू करवाया जाएं, जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा कटर मशीन एवं जेसीबी के माध्यम से पेड़ हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान ,क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमंत गहलोत, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी उपस्थित रहे।