जनसंवाद शिविर में वार्ड क्र. 53 के रहवासियों ने महापौर एवं निगम अध्यक्ष को बताई अपनी समस्याएं

उज्जैन: मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुरूप उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र अन्तर्गत वार्ड क्र. 53 में गुरूवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया। जहां रहवासियों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव को अपनी समस्याएं बताई गई।

गुरुवार को वार्ड क्र. 53 स्थित महाराजा भवन अलखनन्दा में जनसंवाद शिविर का आयोजन महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार,भ् ााजपा के महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, पार्षद श्री आभा कुशवाह, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।


शिविर में रहवासियों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव को अपनी वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने, वर्षा होने पर जलभराव होने सहित अन्य समस्याएं बताई गई। जिस पर महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्र. 53 में उपयुक्त स्थल का चयन कर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश झोनल अधिकारी को दिए। आपने जलभराव की समस्या का निराकरण हेतु रहवासियों से कहा कि आपके द्वारा नालियों पर पक्का निर्माण कर दिया गया है जिससे निगम सफाई कर्मचारियों को नाली सफाई करने में परेशानी होती है तथा नालियां पुरी तरह साफ नहीं हो पाती है आप सभी सहयोग कर नालियों पर किये गए पक्के निर्माण को हटाले या निगम अमले को सहयोग प्रदान करें जिससे की नालियां अच्छे से साफ हो सके।
आज का शिविर
शुक्रवार 30.08.2024 को को वार्ड क्र. 43 अन्तर्गत जनसंवाद शिविर का आयोजन किशन पुरा संतबालीनाथ कम्युनिटी हॉल में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।