थाना देवासगेट पुलिस ने नाबालिक बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी दंपति को लिया हिरासत में

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में नाबालिक बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी कर आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के सबंध में निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना देवास गेट पर दिनांक 28-8-2024 को जैथल निवासी आवेदक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चामुंडा चौराहे से मेरी नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गए है।जिस पर से थाना देवास गेट पर गुमशुदगी क्रमांक 20/24 तथा अपराध क्रमांक 137/ 24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है!

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्रीमति दीपिका शिंदे के कुशल नेतृत्व में थाना देवासगेट पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल में लगे सीसीटीवी चेक कर विश्वसनीय मुखबिर पाबंद किए गए।
आज दिनांक को अपहर्ता को दस्तयाब कर उसके परिवार के सुपुर्द किया गया है तथा बालिका द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रकरण में आरोपियो के विरूद्ध बेचने के लिए अपहरण करने की धाराओं को बढ़ाया गया है।
साथ ही प्रकरण के मुख्य आरोपी जो कि पति पत्नी हैं उन्हें पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर घटना से सम्बन्धित पूछताछ की जा रही हैं।