बड़नगर – बदनावर हाईवे रोड़ पर डरा धमका कर लुट करने वाली गैंग पुलिस की हिरासत में

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश व आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगरनिरी. अशोक कुमार पाटीदार में व उनकी टीम के द्वारा बड़नगर बदनावर हाईवे रोड़ पर डरा धमका कर लुट करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर, आरोपियों के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाईल व घटना में उपयोग कि गई हिरो कंपनी की मोटरसाईकल के साथ एक चाकु जप्त किया।

▪️घटना का विवरण:-दिनांक 31.08.24 को फरियादी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमला ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै दिनांक 21.08.24 को अपनी बहन के ससुराल ग्राम बावड़ी से वापस अपनी मोटरसाईकल से आ रहा था रात्रि को जब बदनावर स्वास्तिक ढाबे से थोड़ा पहले बड़नगर तरफ जा रहा था तभी बदनावर तरफ से एक मोटरसाइकिल पर चार लड़के आए और मुझे ओवरटेक करके आगे निकल गए तथा चारों ने मुझे रोक लिया व मुझे धमकी देकर बोले कि तुम्हारे पास जो भी कीमती सामान हो हमें दो नहीं तो जान से मार डालेंगे । मैने डर कर मेरा वीवो कंपनी का मोबाइल दे दिया तथा कहा कि इसके अलावा मेरे पास कीमती सामान नहीं है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रमांक 447/24 धारा 308(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

▪️पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही:-
थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपीयो की तलाश हेतु घटना स्थल का निरीक्षण कर आप-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। फरियादी के बताए अनुसार आप-पास के गांवो मे तलाश की गई दिनांक 31.08.24 बदनावर बड़नगर रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त हुलिए के व्यक्ति मोटरसाईकल पर आते दिखे जिनको रोककर पुछताछ करने पर आरोपी विजय पिता मुन्नालाल उम्र 24 साल, नीरज पिता शम्भुलाल उम्र-21 साल,पवन पिता बद्रीलाल उम्र-20 साल,गौतम पिता भागीरथ उम्र- 22 साल चारों आरोपी काला भाटा बदनावर के निवासी ने अपना अपराध स्वीकार किया जिन्हे विधिवत् गिरफ्तार किया ,एक वीवो कंपनी का मोबाईल किमती 13000/- रुपये एवं घटना में उपयोग कि गई हिरो कंपनी की मोटरसाईकल एंव एक चाकु जप्त किया गया व आरोपीयो ने बदनावर थाना क्षेत्र में भी घटना करना स्वीकार किया है।

*▪️आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-*
1.पवन पिता बद्रीलाल उम्र 20 वर्ष निवासी काला भाटा बदनावर के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बदनावर पर चोरी का एक अपराध पंजीबद्ध है।2.विजय पिता मुन्नालाल उम्र 24 साल,3. नीरज पिता शम्भुलाल उम्र-21 साल,4.गौतम पिता भागीरथ उम्र- 22 साल ,चारों आरोपी काला भाटा बदनावर के निवासी है।

*▪️सराहनीय भूमिका:-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार,उनि सतेन्द्र चौधरी,प्र.आर प्रदीप डामोर,आर रुपेश पर्ले,आर नितेश,आर अजय चौहान व आर शोभीत शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।